अमरावतीमुख्य समाचार

केवल कमीशन के लिए ठेका नियुक्त वाहन चालकों की निविदा रद्द की भाजपा ने

युवक कांग्रेस व एनएसयुआय ने किया निषेध

  • निगमायुक्त रोडे को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – विगत दिनों मनपा के इतिहास में पहली बार एक ठेकेदार द्वारा बाकायदा प्रेसनोट जारी करते हुए आरोप लगाया गया कि, मनपा की स्थायी समिती द्वारा केवल कमीशन के लिए ठेके पर नियुक्त किये जानेवाले वाहन चालकों की निविदा प्रक्रिया को रद्द करने का प्रयास किया गया. यह अपने आप में बेहद शर्मनाक बात है. साथ ही इस मामले की सघन जांच भी होनी चाहिए. ऐसी मांग युवक कांग्रेस व एनएसयुआय द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, जब प्रशासन द्वारा किसी भी निविदा को मंजूरी हेतु स्थायी समिती के पास भेजा जाता है, तो मंजूरी की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी रहती है. ऐसे में केवल अपने कमीशन के लिए स्थायी समिती द्वारा किसी ठेके को वापिस भेज देना तथा मनपा में कार्यरत रहनेवाले ठेका नियुक्त वाहन चालकों का वेतन रोक देना पूरी तरह से नियमबाह्य व शर्मनाक बात है. साथ ही इससे मनपा की प्रतिमा भी मलीन हो रही है. निवेदन में आरोप लगाया गया कि, जहां एक ओर अमरावती शहर की जनता डेंग्यू व चिकनगुनिया सहित रास्तों पर पडे गड्ढों से त्रस्त है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल भाजपा अपनी कमीशनखोरी में मस्त है. यह सीधे-सीधे अमरावती की जनता के साथ विश्वासघात है. अत: इस मामले की सघन जांच होनी चाहिए.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के मार्गदर्शन तथा युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष निलेश गुहे, एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष संकेत कूलट, शहराध्यक्ष ऋग्वेद सरोदे व युवती कांग्रेस अध्यक्ष शिवाणी पारधी के नेतृत्व में मनपा मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के साथ ही निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस समय युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सागर देशमुख, प्रदेश सचिव समीर जवंजाल, फिरोज शाह, जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष राजा बांगडे, योगेश बुंदेले, उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद, रोहित देशमुख, वैभव देशमुख, सागर यादव, आशिष यादव, चैतन्य गायकवाड, प्रथमेश गवई, तन्मय मोहोड, बबलू वाडेकर, रवि रायबोले, आकाश तायडे, विशाल वानखडे, संकेत बोके, संकेत साहू, आदित्य पाटील, आदित्य घडेकर, अमित गुडधे, गोविंद व्यास, सर्वेश खांडे, नीरज कोकाटे, अभिराज असलम, निंबेकर, प्रतिक चौधरी, पवन गावंडे, प्रशांत यावले, कृष्णा देशमुख, वैभव भोरे, मुसैब हुसैन, अजर माहोल, नम्रता इंगोले, ज्योती वानखडे, दुर्गा गायकवाड, ज्योती इंगले, श्रध्दा इंगले, धम्मपाल रौराले, रिध्दी चौधरी, सिध्दी चौधरी, आकाश मेश्राम, प्रमोद लोणारे, उमेश डोंगरे, रणजीत कापसे, लकी खवसे, राहुल उके, प्रशिक चव्हाण, मिथुन कोल्हे, पीयुष झोड, अश्विनी आकोडे, किसन शाहा, प्रसाद वालोकार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button