* बादल कुलकर्णी ने यशोमति पर लगाया पीएम मोदी के अपमान का आरोप
अमरावती /दि.14- शहर के तपोवन परिसर में पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर द्बारा लगाए गए बैनरों व पोस्टरों को आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फाड डाला. इस समय भाजयुमो के प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी ने इस आंदोलन की अगुवाई करते हुए कहा कि, विधायक यशोमति ठाकुर द्बारा इन बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके नेतृत्ववाली केंद्र सरकार को लेकर तानाशाह जैसे आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है. यह पीएम मोदी के साथ-साथ उन्हें बहुमत से सरकार बनाने का मौका देने वाले करोडो भारतीयों का अपमान है, जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
तपोवन परिसर में विधायक यशोमति ठाकुर की ओर से लगाए गए बैनर व पोस्टर्स फाडते हुए भाजयुमो के प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी ने यह भी कहा कि, विधायक यशोमति ठाकुर को भी अन्य राजनीतिक लोगों की तरह अपनी बात आम नागरिकों तक पहुंचाने का पूरा अधिकार है. परंतु इस अधिकार की आड लेकर अगर विधायक यशोमति ठाकुर द्बारा तथ्यहीन आरोप व बेबुनियाद बातें सामने रखी जाती है, तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी व केंद्र की भाजपा सरकार को तानाशाह बताए जाने पर पलटवार करते हुए बादल कुलकर्णी ने कहा कि, कांग्रेस नेत्री व विधायक यशोमति ठाकुर शायद कांग्रेस द्बारा देश पर लादे गए अपातकाल को भुल गई है. साथ ही इन दिनों उठते-बैठते मोहब्बत की दुकान का उल्लेख करने वाले कांग्रेस नेताओं को शायद दिल्ली मेें हुए सिख विरोधी दंगों तथा वर्ष 2021 में 12 नवंबर को अमरावती में भडके दंगे की याद नहीं है. तब शायद उनकी मोहब्बत की दुकान बंद थी और वे नफरत का बाजार सजाए बैठे थे.
इस आंदोलन में बादल कुलकर्णी सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर के तानाशाही वाले बयान का कडा निषेध किया.