मुख्य समाचारवाशिम

काले हिरण का शिकारी गिरफ्तार

मांस खाने व बेचने के लिए ले जा रहे थे

* एक आरोपी फरार होने में रहा सफल
* कारंजा वनपरिक्षेत्र खेर्डा फाटे की घटना
वाशिम/ दि.29 – काले हिरण का शिकार कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में वन कर्मचारियों को सफलता मिली हैं. कारंजा वनपरिक्षत्र खेर्डा फाटा परिसर में नाकाबंदी करते समय वन कर्मचारियों को रात 1.30 बजे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति काले हिरण का शिकार कर ले जाते हुए दिखाई दिये. वनकर्मियों ने उन्हें जैसे ही रोका, उसमें से एक आरोपी भाग निकला. परंतु वन कर्मियों ने मोतीलाल भोसले नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कडी पूछताछ में उसने बताया कि, काले हिरण का मांस खाने और बेचने के लिए उसने काले हिरण का शिकार किया है. इसपर उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
मोतीराम शेलुदास भोसले (इंझा) के खिलाफ भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2 (16), 2 (35), 939 (3) (1), 43, 48 ए के नियम भंग करने के मामले की अधिनियम की धारा 57 (ए) के तहत कार्रवाई की. जबकि उसका एक साथी फरार है. अदालत ने आरोपी को एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. इस बारे में जो कोई भी जानकारी देगा, उसका नाम व जानकारी गुप्त रखी जाएगी, ऐसी भी अपील वन विभाग व्दारा की गई है.

Related Articles

Back to top button