मुख्य समाचारविदर्भ

राशन के चावल की कालाबाजारी उजागर

21 लाख का माल जब्त, काटोल मार्ग पर पकडा गया ट्रक

नागपुर/दि.16 – नागपुर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-2 ने सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड करते हुए काठोल मार्ग पर अवैध रुप से चावल ले जाने वाले ट्रक को जब्त किया है. जिसमें 11 लाख रुपए से अधिक मूल्य का चावल था. पश्चात पुलिस ने ट्रक सहित 21 लाख रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा की यूनिट-2 को गुप्त सूचना मिली थी कि, सरकारी राशन के चावल को चोरी छीप नागपुर लाया जा रहा है. जिसे गडचिरोली ले जाया जाएगा. ऐसे में पुलिस ने काटोल नाके के पास अपना जाल बिछाया और अमरावती पासिंग वाला ट्रक आते दिखाई देने पर उसे रुकवाकर जांच की गई. इस ट्रक में करीब 350 क्विंटल सरकारी चावल लदा हुआ था. जिसके बारे में ट्रक चालक शेख अकील व क्लिनर अमजद खान ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं यह भी दावा किया कि, यह चावल अमरावती निवासी रफिक नामक व्यक्ति का है. परंतु रफिक नामक व्यक्ति ने इस चावल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं लाकर दिए. ऐसे में माना गया कि, यह चावल कालाबाजारी का था. जिसे अवैध विक्री हेतु गडचिरोली ले जाया जा रहा था. इस मामले में गिट्टी खदान पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button