अमरावतीमुख्य समाचार

ब्लास्टींग से धामणगांव तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में लगते है भूकंप के समान झटके

जुना धामणगांव, शहापुर में खेती फसलों का नुकसान

  • खदानों पर नियमों का नहीं किया जा रहा पालन

धामणगांव रेलवे/दि.१०- तहसील के अंजनसिंगी-धामणगांव-बाभुलगांव मार्ग के चौडाईकरण के लिए सरकार की ओर से दी गई अनुमति सहित ठेकदार खदान पर नियमों का कड़ाई से पालन करते नजर नहीं आ रहे है. मशीनों में जिस तरह पत्थरों को बारिक गिट्टी और उसका चूरा किया जाता है. उसी तरह नियमों की भी खदान में धज्जियां उडायी जा रही है. इस ओर प्रशासन की ओर से ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है. जहां पर खदानें है, वहां पर सटे खेतों में धूल मिट्टी की पर्त जम जाती है. इसी दरम्यिान खदान में सुरंग विस्फोट से गांव में घरों को भूकंप के समान धक्के लगने से नागरिकों में भी भय व्याप्त हो रहा है.
यहां बता दें कि धूल मिट्टी की पर्त जम जाने से खेतखलिहान पूरी तरह से खराब हो गए है. उत्पादन भी अत्यल्प होने से परिसर के किसान खदानों से परेशान हो गए है. जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से डामर, गिट्टी व मुरूम इन गौण खनिज पट्टों की अनुमति होने पर ६२ शर्तों का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन इन शर्तों का खदानपट्टाधारक की ओर से पालन नहीं किया जा रहा है.

Back to top button