अमरावतीमुख्य समाचार

आँखों पर पट्टी बांधकर जाना नेत्रहिनों का ऐहसास

 महापौर व आयुक्त ने किया सम्मान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – हरिना फाऊंडेशन अंतर्गत विश्व नेत्रदान दिवस कार्यकम का आयोजन गुरुवार को मनपा प्रांगण में किया गया. कोरोना नियमों का पालन करते हुए महापौर चेतन गावंडे व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने जनता को नेत्रदान के महानकार्य में शामिल होने का आह्वान किया. इस दौरान मनपा आयुक्त व मनपा महापौर ने आँखों पर काली पट्टी बांधकर ऐहसास, नेत्र न होने का दर्द जाना. इस समय मनपा आयुक्त व महापौर ने हरिना फाऊंडेशन के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर कांगे्रस अध्यक्ष बबलू शेखावत सहित अन्य मनपा पदाधिकारी मौजूद थे.
महापोैर चेतन गावंडे ने बताया कि समाज का एक समूह रहने वाले नेत्रहिनों के जिंदगी में उजाला लाने की जिम्मेदारी का ऐहसास कराने वाला यह दिन विश्व नेत्रदान दिवस है. जनसेवा का अनुठा कार्य करने वाली हरिना फाऊंडेशन है. हरिना फाऊंडेशन अंतर्गत हरिना नेत्रदान समिति व्दारा अब तक नेत्रदान व अवयव दान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. यहां बता दे कि बीते वर्ष 10 जून को अमरावती के राजकमल चौक से मालवीय चौक तक मानवी श्रृंखला बनाकर पूरे शहर में एक लाख दीप प्रज्वलित कर नेत्रदान के लिए जनजागृति संस्था की ओर से की गई थी. हरिना फाऊंडेशन व्दारा विश्व नेत्रदान पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी पदाधिकारी सुरेश जैन, जुगलकिशोर गट्टानी, प्रा.मुकेश लोहिया, सुदीप जैन, प्रिती गवई, जयश्री वानखडे आदि उपस्थित थे. विश्व नेत्रदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन संयोजिक मनोज राठी, सारंग राउत, मोनिका उमक ने किया.

Related Articles

Back to top button