अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी

  • रिकॉर्डधारी बदमाशों की तलाश शुरु

  • १५० पुलिस कर्मचारी तैनात

  • हर पुलिस थाने से १० व एक यातायात पुलिस कर्मी लगाए

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शहर में चल रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त आरती qसह ने आयुक्तालय के सभी पुलिस थानों को रिकॉर्डधारी बदमाशों की सूची बनाने के आदेश दिये है. इसी श्रृंखला में सभी पुलिस थाना क्षेत्र में आज से प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी शुरु की गई है. नाकाबंदी के लिए १५० पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं. पुलिस आयुक्तालय के १० पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रति पुलिस थाने से १० पुलिस कर्मचारी और उनके साथ एक यातायात पुलिस कर्मचारी तथा एक पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है. नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर पुलिस व्दारा पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही वाहनों के दस्तावेज भी पूछे जा रहे है. ऐसे में वाहन चोर व अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति मिलता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जा रहा है. राजापेठ पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी की गई, इसी तरह गोपाल नगर चौक, बडनेरा टी पाँर्इंट, नागपुरी गेट चौक, खोलापुरी गेट, गाडगे नगर, वलगांव, नांदगांव पेठ के अलावा अन्य प्रमुख चौराहों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस व्दारा वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही है.
बता दे कि दो दिन पूर्व ही पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आदेश जारी कर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की पूरानी सूची के बजाय नई सूची अपडेट करने और शहर से अपराधिक गतिविधियां कम करने तथा अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये थे. इस आदेश के बाद पुलिस महकमा अपने अपने क्षेत्र में काम से जूट गया है. इसी अभियान के एक भाग के रुप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है.

Related Articles

Back to top button