नागपुरी गेट चौक पर नाकाबंदी
-
सभी आने-जाने वाले वाहनों की कडाई से जांच
-
त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने छेडा अभियान
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 7 – आने वाले दीपावली त्यौहार के समय शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इस बात की गंभीरता को लेते हुए पुलिस विभाग व्दारा शुरु किये गए अभियान के तहत आज नागपुरी गेट पुलिस थाने के समीप स्थित चौक पर नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की कडाई के साथ जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारी समेत करीब 12 से 15 पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर नागपुरी गेट चौक पर पुलिस ने सुबह से कडी नाकाबंदी शुरु है. यहां से गुजरने वाले आटो, मोटरसाइकिल, कार सभी वाहनों को रोककर पुलिस व्दारा वाहन चालक से वाहनों के दस्तावेज की जांच करने के साथ ही संदेह होने पर वाहनों की तलाशी ली गई. नागपुरी गेट चौराह बाहर से आने वाले वाहनों के लिए प्रमुख चौराह है. परतवाडा, मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों के माध्यम से गौवंश तस्करी, गांजा, शराब जैसी तस्करी की जाती है. त्यौहार के वक्त शहर में अमन व शांति बनी रहे इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस ने पहली बार इस तरह नाकाबंदी का अभियान छेडा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ऐसा भी पुलिस विभाग व्दारा बताया जा रहा है.