स्मशान भूमि में रक्तदान का महायज्ञ
स्वर्गीय रुपाली चवणे की स्मृति में किया गया आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – स्थानीय शिवरत्न जिगबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज हिंदू स्मशान भूमि में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस रक्तदान महायज्ञ में पुरुषों के साथ ही महिला रक्तदाताओं ने सहभाग लेकर स्वर्गीय रुपाली अमोल चवणे को आदरांजली अर्पित की गई.
यहां बता दें कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय रुपाली अमोल चवणे की स्मृति पर रक्तदान महायज्ञ व गैस दाहिनी जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के हाथों संत गाडगे बाबा, जिवबा महाले व स्वर्गीय रुपाली चवणे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, डॉ.श्रीराम कोल्हे, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, युवा उद्योजक अमोल चवणे, आयोजक विवेक राउत, आदित्य पेलागडे, अरुण निंभोरकर, सुभाष मानेकर, संजय बनारसे, धिरज कडू, मंगेश तायडे आदि उपस्थित थे. रक्तदान महायज्ञ में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को भेंट वस्तू और प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया गया. रक्तदान महायज्ञ को शिवसेना उप शहर प्रमुख विलास शेलके, युवा उद्योजक विशाल वाटाणे, प्रवीण सोईतकर, वर्षा दारवरकर, अर्चना राउत, प्रतिभा शिव धारकर, वंदना तलखंडे, प्रियंका राउत, माधुरी उसरेटे, ममता भातकर, दीपाली निंभोरकर ने भेंट दी. रक्तदान महायज्ञ में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस समय रक्तसंकलन का कार्य डॉ.पंजाबराव देशमुख ब्लड बैंक टीम ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन कि लिए शिवरत्न जिवबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व आयोजक विवेक राउत, डॉ.विजय राव, डॉ.गौरव रामावत, निलेश जावरकर, रितेश ढेगेकार, सतीश देवघरे, संजय वाठ, ज्ञानेश्वर राउत, प्रसाद शिवधारकर, संजय चावके, प्रविण कांडलकर, प्रभाकर नांदूरकर ने अथक प्रयास किये.