भाम्बेरी में बाप-बेटे पर खूनी हमला, एक की मौत
-
आपसी विवाद में हत्याकांड होने की संभावना
-
आरोपियों को नहीं चल पाया पता
तेल्हारा/प्रतिनिधि दि.29 – आज की सुबह अकोला जिले के लिए रक्तरंजित साबित हुई है. तेल्हारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले भाम्बेरी गांव में आपसी विवाद के चलते पिता व बेटे को बेरहमी से पीटा गया. जिसमें पिता की जगह पर ही मौत हुई है तथा गंभीर स्थिति में बेटे को अकोला रेफर किया गया है.
तेल्हारा तहसील के भाम्बेरी गांव में देवीदास भोजने अपने परिवार के साथ रहते है. गांव में आपसी विवाद पिछले अनेक वर्षों से चल रहा है. आज तडके के दौरान यह विवाद बढते गया. जिससे 70 वर्षीय देविदास भोजने के सिर पर लोहे के पाइप से जबर्दस्त प्रहार करने से वे खून से सनी हालत में वहीं गिर पडे. जिसमें देवीदास भोजने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा देवीदास भोजने का 30 वर्षीय बेटा अजय भोजने पर भी बुरी तरह से हमला किया गया. गंभीर अवस्था में जख्मी पडे अजय भोजने को तत्काल इलाज के लिए तेल्हारा ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. वहां स्थानीय डॉक्टरों ने उसे अकोला अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. उसकी हालत चिंताजनक है. इस घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार निलेश देशमुख अपने दल के साथ घटनास्थल पर दाखिल हुए. इस घटना में 3 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. निश्चित यह हत्या किसने की और क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आज सुबह घटीत इस हत्याकांड से परिसर में सनसनी मच गई है.