अमरावतीमुख्य समाचार

वलगांव में ऑटो चालक और दो कालीपीली चालक में खूनी संघर्ष

चार से पांच लोग घायल

अमरावती/दि.१२ –  जिले के वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में ऑटो चालक और काली-पीली चालक के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार वलगांव में रहनेवाला आसीफ नामक युवक ऑटो चलाता है. वहीं वलगांव के सोनू और शोएब खान काली पीली वाहन चलाते है. काली-पीली चालक सोनू और शोएब खान हमेशा ऑटो चालक के साथ हंसी मजाक में बुरा बर्ताव करते थे. जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. सोमवार की दोपहर में भी ऑटो चालक और काली पीली वाहन चालक के बीच कहासुनी हुई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि काली पीली चालक ने अपने भाई के साथ घर में जाकर अपने साथियों के साथ तलवारें लेकर पहुंचा और ऑटो चालक आसीफ को वलगांव बस स्टॉप पर पकड़कर उस पर हमला किया. इस समय ऑटो चालक के साथ उसका भाई भी था. दोनों गुटों के बीच इस दौरान खूनी संघर्ष हुआ. ऑटो चालक ने भी काली पीली वाहन चालक के हाथ से तलवार छिनकर काली पीली वाहन चालक सहित उसके साथियों पर हमला किया. इस हमलें में दोनों समूह के चार से पांच लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी वलगांव पुलिस को मिलते ही उन्होंने तुरंत घायलों को इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया है. पुलिस ने दोनों समूह के लोगों पर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button