महाराष्ट्रमुख्य समाचार

टाइम टेबल विवाद पर बोर्ड का खुलासा

वह गलती विद्यार्थियों की

मुंबई/दि.10- राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल समयसारणी का अवलंब करने की गलती विद्यार्थियों ने की है. विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर भरोसा नहीं करना चाहिए था. अनेक विद्यार्थियों का हिंदी का पर्चा चूक गया. जिससे वे और पालक चिंतित हैं. किंतु बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे वायरल टाइमटेबल पर भरोसा करना गलत है. उल्लेखनीय है कि एसएससी बोर्ड का एक पर्चा 8 मार्च को था किंतु माध्यमों पर इसकी तारीख 9 मार्च बता दी गई. फलस्वरुप कई विद्यार्थी वह पर्चा देने से चूक गए. फिर बडा होहल्ला मचा है. बोर्ड अध्यक्ष शरद गोसावी ने यह स्पष्टीकरण दिया है.

 

Back to top button