2 मार्च से 10 वीं की तथा 21 फरवरी से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा
पुणे/दि.10 – महाराष्ट्र माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाईम-टेबल गत रोज घोषित कर दिया गया. जिसके मुताबिक कक्षा 10 वीं की परीक्षा 2 से 25 मार्च की कालावधी के दौरान होगी. वहीं कक्षा 12 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च की कालावधी के दौरान ली जाएगी. शिक्षा मंडल द्बारा घोषित किए गए टाईम टेबल को ध्यान में रखते हुए अब कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को अपनी पढाई का नियोजन करना संभव होगा. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं हेतु कोविड संक्रमण काल के दौरान दी गई सभी तरह की सहुलियतों को शिक्षा मंडल ने रद्द कर दिया है और अब पहले की तरह ही परीक्षा पद्धति को अमल में लाया जाएगा.
बता दें कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान विद्यार्थियों को उनकी ही शाला में परीक्षा केंद्र दिए गए थे. साथ ही प्रश्न पत्र हल करने हेतु 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था. क्योंकि कोविड संक्रमण काल के दौरान सभी शालाएं व कनिष्ठ महाविद्यालय बंद थे और पढाई-लिखाई ऑनलाइन तरीके से चल रही थी. जिसके चलते परीक्षा हेतु विशेष नियम बनाए गए थे. परंतु अब चूंकि कोविड की बीमारी का खतरा पूरी तरह से टल गया है और हालात पहले की तरह सामान्य हो गए है. जिसके चलते शाला व कनिष्ठ महाविद्यालयों खुल गए है और ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन पढाई शुरु हो गई है, ऐसे में शिक्षा मंडल ने कोविड काल के दौरान दी गई सहुलियतों को बंद करने का निर्णय लिया है तथा परीक्षा के लिए कोविड काल से पहले अमल में रहने वाले नियमों को दुबारा लागू किया जाएगा. जिसके तहत पहले की तरह स्वतंत्र परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे और परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने हेतु निर्धारित समय के अलावा कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. इस आशय की जानकारी शिक्षा मंडल की सचिव अनुराधा ओक द्बारा दी गई है.