मुख्य समाचारविदर्भ

लापता रहने वाली दो बहनों के शव मिले

औरंगाबाद की घटना

औरंगाबाद/ दि.17 – समीपस्थ कन्नड तहसील अंतर्गत चिखलठाणा से 14 जनवरी को लापता हुई दो सगी बहनों के शव गांव के पास ही स्थित कुएं के पानी में बरामद हुए. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छी खासी सनसनी व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय स्वाती दत्तु चव्हाण व 15 वर्षीय शितल दत्तु चव्हाण नामक दो बहने 14 जनवरी की दोपहर 2 बजे अपने घर से निकल गई थी. पश्चात उनके परिवारवालों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनका कही कोई अता-पता नहीं चल पाया. ऐसे में दोनों के पिता दत्तु चव्हाण ने कन्नड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पश्चात सोमवार की सुबह 10 बजे खेत के कुएं में स्वाती का शव दिखाई दिया. पश्चात पानी के भीतर की गई खोजबीन के बाद अपरान्ह 3.30 बजे शितल का शव भी बरामद हुआ.

Back to top button