महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोगस फसल बीमा रद्द

कृषि विभाग की कार्रवाई

* 5172 किसानों का केस
मुंबई /दि.22- फसल बीमा योजना मेें भी हेराफेरी और जालसाजी के मामले उजागर होने एवं विपक्ष द्वारा भयंकर आरोप किये जाने के बाद कृषि महकमा एक्शन में आया. महकमे ने सभी बोगस फसल बीमा रद्द करने की कार्रवाई की है. खरीफ सीजन में बुआई न करते हुए बीमा करवाये जाने के मामले उजागर हुए थे. जिसमें सर्वाधिक प्याज उत्पादक किसान होने का दावा किया गया. नाशिक जिले में 5172 किसानों ने 3600 हेक्टेअर में बोगस बीमा फसलों का करवाया था.
नाशिक के कृषि उपसंचालक में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, महकमे की पडताल से सरकार की तिजोरी पर पडने वाला करोडों का भुर्दंड बच गया है. कई केसेस में क्षेत्र कम-अधिक बताया गया. अनेक प्रकरणों में बुआई न करते हुए सीधे बीमा कर दिया गया. सरकार द्वारा मात्र एक रुपए में दी गई फसल बीमा सुविधा का बेजा उपयोग किये जाने का प्रकार सामने आया है. कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने बीमा योजना में घपला होने की बात स्वीकार की है. जबकि विधायक कैलास पाटिल ने फसल बीमा संदर्भ में श्वेत पत्रिका जारी करने की मांग की.

Back to top button