अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – जिले में अवैध रुप से गौवंश तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. बावजूद इसके चोरी छिपे गोैवंश की तस्करी की जा रही है. तलेगांव दशासर पुलिस ने आज सुबह गश्त के दरमियान देवगांव से तलेगांव रोड पर नाकाबंदी कर बोलेरो पिकअप वाहन से 7 गौवंश को छुडाया.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस को खबर मिली थी कि बोलेरो पिकअप वाहन से अवैध रुप से गौवंश को भरकर ले जाया जा रहा है. यह जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर पुलिस ने देवगांव से तलेगांव रोड पर स्थित लोहिया की वाडी परिसर में नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान यहां से आने और जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई. इस समय वहां से गुजर रहे बोलेरो वाहन से 7 गाय व एक बछडे को बाहर निकाला गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 गाय और एक बछडा व बोलेेरो पिकअप वाहन सहित 8 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया. वहीं बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा निवासी संजय जाधव को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आकरे के नेतृत्व में एपीआई बिरांंजे, पुलिस कर्मी पंधरे, संतोष सांगले, मनिष आंधले, पवन अलोने, गजेंद्र ठाकरे, पवन महाजन, संदेश चव्हाण, मनिष कांबले, अमर काले, अंकुश पाटील, प्रतिक मस्के, अमित डाफ ने की.