महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई में छह जगह पर बम

धमकी से पुलिस सतर्क

मुंबई दि. 2– बीते कुछ समय से पुलिस को धमकी के अनेक फोन आ रहे हैं. अब यातायात नियंत्रण कक्ष को संदेश मिला है कि, मुंबई में छह जगह पर बम रखे गए हैं. एक समाचार एजेंसी ने यह खबर देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति व्दारा धमकी का संदेश मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. बीते कुछ दिनों से मुंबई सहित देश के विभिन्न शहरों में बम धमाके होने की धमकी दी जा रही है. जांच में यह कॉल बोगस निकली है.

Back to top button