अगले वर्ष से पुस्तकों के साथ बही मुफ्त
शिक्षा मंत्री की दिवाली पाडवा पर घोषणा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/shikshya.jpg?x10455)
नाशिक ./दि.26- शिंदे गट के प्रवक्ता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दिवाली पाडवा पर शालेय शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा की है. 20 से कम विद्यार्थी की शाला बंद करने के बारे में उन्होंने कहा कि, पहले विद्यार्थी और अतिरिक्त शिक्षक की जानकारी ली जाएगी. फिर वहां की शाला बंद करने के बारे में निर्णय होगा. उसी प्रकार शालेय विद्यार्थियों को पुस्तकों के साथ कापीयां भी फ्री देने की घोषणा केसरकर ने की. सिन्नर के मिरगाव में कैप्टन अशोक खरात के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रवक्ता रुपाली चाकणकर भी उपस्थित थी. केसरकर ने कहा कि, शाला बंद हुई, तो आसपास की शाला में उसका समयोजन होगा. शाला दूर रहेगी, तो बस की व्यवस्था की जाएगी. अधिक बच्चों में पढने पर लडकों का सर्वांगिण विकास होता है. नेतृत्व गुण हेतु पोषक रहता है.