पूर्णा नदी में बही बुजुर्ग महिला का शव मिला
अमरावती की रेस्क्यू टीम व ग्रामवासियों ने किया प्रयास
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३०- दर्यापुर तहसील के दारापुर क्षेत्र से बहने वाली पूर्णा नदी के पात्र में एक महिला डूबने की खबर जिला रेस्क्यू टीम को मिली थी. रेस्क्यू टीम ने आज दोपहर पानी में बहे बुजुर्ग महिला का शव बाहर निकाला और पुलिस के हवाले किया.
मिली जानकारी के अनुसार दारापुर में रहने वाली कांताबाई धुले पूर्णा नदी के पात्र में डूब गई थी. इस बारे में जिला नियंत्रण कक्ष को जानकारी मिली. जिसके बाद जिलाधिकारी पवनीत कौर व राज्य आरक्षित पुलिस बल क्रमांक 9 के समादेशक हर्ष पोद्दार के आदेश के अलावा निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में जिला रेस्क्यू टीम दारापुर रवाना हुई. रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने लाईफ बॉय रिंग के सहयोग व मानवी श्रृंखला तैयार कर पानी में उतरकर महिला का शव ढुंढना शुरु किया. घटनास्थल से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर कांताबाई धुले का शव पाया गया. रेस्क्यू टीम ने महिला का शव पानी से बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया. रेस्क्यू टीम को इस कार्य में ग्रामवासियों का भी सहयोग मिला. इस रेस्क्यू टीम में टीम लिडर दिपक डोरस, दिपक पाल, उदय मोरे, आकाश निमकर, गौरव जगताप, गणेश जाधव, राजेंद्र शहाकार, प्रफुल्ल भुसारी, दीपक चीलोरकर, गजानन मुंडे (चालक) विकास धानोरकर (चालक) का समावेश था.