अमरावतीमुख्य समाचार

विजय प्लाझा में दुकानों की बुकींग शुरु

शहर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक पर स्थित

  • सभी सुविधाओं से परिपूर्ण कमशयल कॉम्पलेक्स

परतवा़डा/ दि.20 – अमरावती के बाद जिले में दुसरे नंबर का सबसे ब़डा व्यापारी केंद्र परतवा़डा शहर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक पर स्थित कमशयल कॉम्पलेक्स विजय प्लाझा का निर्माण कार्य भव्यता के साथ लगभग पूरा हो गया है. विजय प्लाझा इस कमशयल कॉम्पलेक्स का निर्माण करने वाले भवन निर्माता विजय मोहोड, श्याम खंडेलवाल, संतोष खंडेलवाल, किशोर भांबुरकर, एवं पुरुषोत्तम काळे इन्होंने विजय प्लाझा का निर्माण आज के अत्याधूनिक भवन निर्माण की टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर किया है. कुशल इंजिनियर और टैक्नीशियन की कारीगीरी से निमत विजय प्लाझा में उन सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. जिसकी आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है.
विजय प्लाझा में पॅसेंजर लिफ्ट, स्पेशल स्ट्रेचर लिफ्ट, इंप्रेसिव्ह बिङ्क्षल्डग डिझाइन बिम पाॄकग एरिया, सीसीटीव्ही कॅमरा सहित सेक्युरिटी , सेक्युरिटी गार्ड, टॉयलेट सुविधा, रेन वॉटर हारव्हेस्टींग सभी दुकानों का फ्रंट रो़ड साई़ड पर, स्पेशल ईलेक्ट्रीक मीटर और ऐसी अनेक सुविधाएं इस कर्मशयल कॉम्पलेक्स में उपलब्ध की गई है.

Back to top button