अमरावतीमुख्य समाचार

मध्य रेल्वे की ‘जीरो स्क्रैप’ मुहिम में तेजी, 132.47 करोड का लाभ

20.41 फीसद की उल्लेखनीय वृद्धि

* रेल्वे बोर्ड ने तय किया 300 करोड का लक्ष्य
अमरावती/दि.19 – मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग द्बारा जीरो स्क्रैप मुहिम को शुरु किया गया है. जिसके तहत विगत 4 माह के दौरान कबाड के जरिए 132.47 करोड रुपए का राजस्व लाभ अर्जित किया गया है. जिसके साथ ही भुसावल, पुणे, सोलापुर व नागपुर विभाग में भी जीरो स्क्रैप अभियान को गतिमान किया गया है.
बता दें कि, मध्य रेल्वे ने जीरो स्क्रैप मिशन को प्राधान्य देते हुए पुराने लोको, डीजल सरप्लस लोको, नॉन ऑपरेशनल रेल्वे लाईन्स तथा पुराने व हादसाग्रस्त लोको एवं कोच सहित विविध तरह के कबाड की पहचान करते हुए इनका निपटारा करने हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरु किए है. ऐसे प्रयासों के अब प्रभावी परिणाम भी दिखाई दे रहे है. क्योंकि मध्यम रेल्वे ने कबाड विक्री से 132.47 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया. जो जारी आर्थिक वर्ष में 1 अप्रैल से 5 अगस्त की कालावधी हेतु तय किए गए लक्ष्य की तुलना में 20.41 फीसद से अधिक है. वहीं जारी आर्थिक वर्ष में रेल्वे बोर्ड द्बारा कबाड की विक्री से 300 करोड रुपए का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस रकम को रेल्वे बोर्ड द्बारा रेल सुविधाओं के विस्तार व विकास संबंधी कामों पर लगाये जा रहा है.

* कबाड विक्री से किए गए काम
– 5669 मैट्रीक टन रेल्वे, पी-वे, 9 लोकोमोटीव, 133 कोच, 53 वैगन
– भुसावल विभाग में जामनेर-पाचोरा के बीच 6 किमी की नैरोगेज लाइन

* कबाड विक्री से हुई विभाग निहाय कमाई
मुंबई विभाग                24.36 करोड
भुसावल मंडल              17.99 करोड
सोलापुर मंडल              8.09 करोड
नागपुर विभाग             9.66 करोड
पुणे मंडल                    14.33 करोड
माटुंगा डिपो                 23.56 करोड
इलेक्ट्रीक लोको शेड डिपो (भुसावल) 13.50 करोड

* जीरो स्क्रैप मिशन की कक्षा में सभी विभागों व डिपो को कबाडमुक्त दर्जा देने के साथ ही आर्थिक वर्ष 2023-24 में रेल्वे बोर्ड द्बारा तय किए गए 300 करोड रुपयों के लक्ष्य को पार करने की वचनबद्धता पर मध्य रेल्वे द्बारा सतत काम किया जा रहा है.
– राम पॉल बारपग्गा,
जनसंपर्क अधिकारी, मुंबई.

Related Articles

Back to top button