अमरावतीमुख्य समाचार

तडीपारी का उल्लंघन कर घर पहुंचे दोनों भाई गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में फिर तडीपारों की घुसपेैठ

  • 3 दिसंबर को दो साल के लिए तडीपार हुए थे दिपक और रजनीश शेंडे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – जहां एक ओर शहर में एक के बाद एक हत्या की घटनाएं निरंतर घटीत हो रही है. वहीं मात्र शहर से तडीपार किये गए अपराधियों पर पुलिस की पकड फिर से ढिली पडती नजर आ रही है. यहीं वजह है कि अपराधिक गतिविधियों के चलते फे्रजरपुरा पुलिस ने 3 दिसंबर 2019 को जिले से दो साल के लिए तडीपार किये गए दो अपराधिक भाई तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर अपने घर पर आकर रह रहे थे. कल रात पुलिस ने उन्हें फिर हिरासत में लिया. तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर फे्रजरपुरा में अपने घर पहुंचे इन तडीपारों में रजनीश प्रल्हाद शेंडे (35) और उसके बडे भाई दिपक उर्फ अंधी प्रल्हाद शिंदे का समावेश है. इन दोनों की तडीपारी दिसंबर महिने में खत्म होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही वे शहर में दाखिल हुए थे.
उल्लंखनीय है कि इससे पहले कुछ हत्याकांड में तडीपार अपराधियों का समावेश रहने की बात सामने आयी थी. यहां तक कि दो माह पहले छत्री तालाब के पास अशोक सरदार नामक तडीपार अपराधी की दिनदहाडे हत्या के बाद पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने तडीपार अपराधियों पर कडी नजर रखने दिये थे. कुछ दिनों तक तडिपारियों की घुसपैठ बंद हुई थी, लेकिन अब फिर से शहर में तडीपार दाखिल होने की बात इसी कार्रवाई से सिध्द होती है. बहरहाल फे्रजरपुरा पुलिस ने दिपक और रजनीश शेंडे इन दोनों तडीपार भाईयों पर मुंबई पुलिस कानून की धारा 142 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button