अमरावतीमुख्य समाचार

दोनों बहुओं और नौकरानी को मिली जमानत

डॉ. निचत के पिता व्दारा रेल इंजन के सामने आत्महत्या करने का मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विगत दिनों शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. निचत के पिता भगवान विठोबाजी निचत ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा रोड स्थित नई रघुवीर मिठाई के पिछले हिस्से से होकर गुजरनेवाली रेलवे पटरी पर रेल इंजन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस ने निचत परिवार की दो बहुओं सहित घर की नौकरानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद निचत परिवार की ओर से तीनों महिलाओं की जमानत हेतु स्थानीय अदालत में याचिका दायर की गई. जिस पर हुई सुनवाई पश्चात अदालत ने तीनों महिलाओं को जमानत देना मंजूर किया.
बता दें कि, इस मामले की तहकीकात करते समय पुलिस को भगवान निचत के पलंग पर बिस्तर के नीचे एक सुसाईड नोट मिला. जिसमेंं भगवान निचत ने लिखा था कि उनकी मौत के लिए दोनों बहु और नोैकरानी जिम्मेदार है और इस मामले की पुलिस व्दारा कडी जांच की जाए. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने भगवान निचत की दोनों बहुओं और घर की नौकरानी के खिलाफ दफा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की. साथ ही इन तीनों के साथ-साथ अन्य करीबी रिश्तेदारों और पडोसियों के भी बयान दर्ज किये गये. मामले की जांच जारी रहने के दौरान ही निचत परिवार की ओर से तीनों महिलाओं की अग्रीम जमानत हेतु जिला व सत्र न्यायालय में याचिका दायर की थी. जिस पर न्या. मेहता की कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां पर बचाव पक्ष की ओर से एड. प्रशांत देशपांडे व एड. प्रतिक पाटील ने पैरवी की और बचाव पक्ष का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने तीनों महिलाओं को जमानत देना मंजुर किया.

Back to top button