एपीएमसी में पहले ही दिन जबर्दस्त हुई चना व तुअर खरीदी
‘लॉकडाउन’ में अनाज बेचने किसान पहुंचे शहर
-
कल 2 बजे तक 5889 क्विंटल चना व 1352 क्विंटल तुअर बाजार में
-
आज सुबह से खेती माल आना शुरु, 3 बजे तक चल रहे व्यवहार
अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के कारण पिछले 10 दिनों से बंद पडे स्थानीय कृषि उपज मंडी में अनाज खरीदी बिक्री के व्यवहार कल गुरुवार 4 मार्च से फिर शुरु हुए. कोरोना की त्रीसूत्री का पालन कर किसानों का खेतीमाल खरीदी करने का काम कल से शुरु हुआ. विशेष यह कि ‘लॉकडाउन’ में भी चना और तुअर बेचने के लिए बडी मात्रा में किसान शहर में आ रहे है. कल पहले ही दिन 5889 क्विंटल चना और 1352 क्विंटल तुअर की खरीदी बाजार में हुई. चने को 4 हजार 500 से लेकर तो 4 हजार 950 रुपए क्विंटल तक का भाव दिया गया तथा तुअर को 6 हजार रुपए क्विंटल का भाव एपीएमसी में मिल रहा है. कल पहले ही दिन 1352 क्विंटल तुअर एपीएमसी में बिक्री के लिए लायी गई, इस तरह की जानकारी कृषि उपज मंडी के सचिव डोईफोडे ने दी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले माह के अंतिम सप्ताह से अमरावती महानगर और अचलपुर तहसील के तहत लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस कारण स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति ने कोरोना की पृष्ठभूमि पर अनाज खरीदी, बिक्री के व्यवहार बंद कर दिये थे. आखिर कल गुरुवार से एपीएमसी प्रशासन ने अनाज खरीदी, बिक्री शुरु कर दी. जानकारी के अनुसार दोपहर 1 से 1.30 बजे तक किसानों का खेती माल यार्ड में लिया जाता है. उसके बाद 2.30 से 3 बजे तक खेती माल की गिनती के भाव निश्चित कर किसानों को अनाज खरीदी, बिक्री के पैसे दिये जाते है. इस तरह दोपहर 3 से 3.30 बजे तक एपीएमसी के सभी व्यवहार पूरी तरह से बंद रहते है. विशेष यह कि लॉकडाउन में शहर के बाहरी क्षेत्र से आने वाले वाहनों पर रोक नहीं है. इस कारण लॉकडाउन की मियाद 3 बजे खत्म होने पर भी 4 से 4.30 बजे तक किसान वाहन लेकर अपने गांव लौट जाते है. विशेष यह कि इस लॉकडाउन में भी अनाज बिक्री को किसानों का प्रतिसाद मिल रहा है. आज सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों से किसानों का खेती माल लेकर माल वाहक वाहन एपीएमसी की ओर आते दिखाई दिये.