दुर्घटना में ब्रेन डेड, 11 वर्षीय शिवहरी दे गया तीन को नया जीवन
सातारा दि. 12– जिले के खटाव तहसील अंतर्गत डिस्कल में पढ रहे बुलढाणा जिले के निवासी शिवहरी अनंत राजपूत के अवयव दान से तीन रुग्णों को नया जीवन मिला है. डॉ. सुजाता राजमाने ने परिजनों को अवयव दान के लिए प्रेरित किया.
जानकारी के अनुसार शिवहरी राजपूत गत 4 जनवरी को डिस्कल में स्कूल से घर लौट रहा था. तब एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने रिश्तेदारों को बता दिया कि शिवहरी की स्थिति नाजुक है.
उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित किया. उपरांत जिला शल्य चिकित्सक डॉ. युवराज करपे ने रिश्तेदारों से अवयव दान का विचार करने कहा. डॉ. राजमाने ने 4 घंटे रिश्तेदारों को समझाया. वे तैयार हो गए. फिर पुणे झेडटीसीसी से संपर्क कर शिवहरी को ससुन अस्पताल भेजा गया. उसका हृदय और दो गुर्दे का दान किय गया.डॉ. सुभाष कदम, डॉ. चंद्रकांत काटकर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. तीन रुग्ण को नया जीवन शिवहरी दुनिया से विदा लेते हुए दे गया