* बधाई का तांता
अमरावती/दि.10- जिस प्रकार अन्य सर्जरी में कम से कम चीरफाड से शरीर को रोग से निदान दिलाया जा रहा, ऐसे ही दांत लगाने के काम में भी कम सर्जरी से दांत इम्प्लॉट करने के विषय में खोज के लिए अमरावती के डॉक्टर ब्रजेश दम्माणी को राष्ट्रीय युवा संशोधक अवार्ड (आईएआरईए-23) से नवाजा गया है. डॉ. दम्माणी शहर के प्रसिद्ध ब्रोकर गोविंद दम्माणी के सुपुत्र हैं. उन्हें नई उपलब्धि हेतु बधाई और शुभकामनाओं कर तांता लगा है.
उल्लेखनीय है कि ब्रजेश दम्माणी एमडीएस हैं. शहर के दंत महाविद्यालय में प्राध्यापक हैं. उसी प्रकार डेंटल सर्जरी में शोध कर रहे हैं. उनकी पत्नी डॉ. राखी दम्माणी कॉस्मेटिक सर्जन हैं. उनका क्लिनिक कैम्प रोड के विद्याभारती कॉलेज के पास है. उनके छोटे भाई सीए गोकुलेश दम्माणी और मां वंदना दम्माणी हैं. अत्यंत विनम्र स्वभाव के धनी ब्रजेश दम्माणी को नगर के अनेक गणमान्य ने राष्ट्रीय ख्याति के अवार्ड प्राप्ति पर बधाई दी है, अभिनंदन किया है. उनमें डॉ. घनश्याम बाहेती, सुरेशभाई राजा, मुकेश भाई श्रॉफ, कृष्णदास गगलानी, हितेश राजकोटिया, मन्नूभाई जवेरी, राजू भाई संतोषिया, देवकिसन लढ्ढा, दिलीप राठी, मधुसूदन जवेरी, राजू भाई पारेख, हेमंत पच्चीगर, कन्हैया पच्चीगर, तुषारभाई श्रॉफ, श्याम दम्माणी नीलेश, विट्ठल डिगे, अशोक भाई श्रॉफ, कृष्ण कुमार राजू, महेशभाई सेठ, डॉ. नितिन सेठ, केशूभाई सेठ, नितिन गगलानी, प्रदीप भाई वैद्य, विनोद लखोटिया, राजूभाई धानक, विजय धानक, पप्पूभाई गगलानी, धर्मेश गगलानी, हार्दिक गगलानी, विनोदभाई जनानी आदि का समावेश है.