महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे में पीएमपी बस का ब्रेक फेल

चालक की सतर्कता से बडा हादसा टला

पुणे दि.23-पुणे में दौडती पीएमपी बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. यह बस ढलान पर से नीचे आ रही थी, तभी चालक ने सतर्कता बरते हुए बस को एक इमारत की दीवार से टकराकर रोक दिया. जिससे बडा हादसा टला. चालक की सतर्कता से सडक पर खडे नागरिक और यात्रियों की जान बच गई. यह घटना शुक्रवार 22 सितंबर की दोपहर 3.30 के करीब हुई. इस बस में 30 यात्री सफर कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 25 से 30 यात्री लेकर पीएमपीएमएल बस एनडीए से महापालिका की ओर जा रही थी. इस बस में में जोर-जोर से हवा जाने जैसी आवाज आने लगी. चालक हनुमंत मधुकर आढाले 50 को बस का टायल पंक्चर हो गया, ऐसा लगा. उन्होंने ब्रेक लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बस रूकी नहीं. इस मार्ग पर ढलान है. मार्ग पर नागरिकों की भीड को देखते हुए बस को रोकना जरूरी था. चालक ने सतर्कता से बस रोकने से यात्रियों और नागरिकों ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button