जिला बैंक में हुआ वीरमाता, वीर पत्नी व शौर्य पथक सैनिकों का सम्मान
विधायक बच्चू कडू की संकल्पना से गणतंत्र दिवस पर अपनी तरह का अनूठा उपक्रम
* 30 सैनिक परिवारों का शाही भोज के साथ हुआ सत्कार
अमरावती /दि.27– स्थानीय कैम्प रोड स्थित जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद विधायक बच्चू कडू द्वारा नये-नये उपक्रम चलाये जा रहे हैं. जिसके तहत किसानों के लिए विविध योजनाएं क्रियान्वित करते हुए उन्हें कर्ज का वितरण करने के साथ देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों तथा उनके परिवारों को सम्मान देने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत विगत 15 अगस्त को वीर पत्नी के हाथों ध्वजारोहण कर बैंक में एक नई मिसाल कायम की गई थी. वहीं आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी इस परंपरा को बरकरार रखते हुए देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद जवानों की वीरपत्नियों व वीरमाताओं सहित शौर्य पदक प्राप्त जवानों का सत्कार व सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 21 वीरमाताओं व वीरपत्नियों सहित 4 शौर्य पदक प्राप्त जवानों का सत्कार करते हुए उनके परिजनों हेतु शाही भोज का आयोजन किया गया था.
इस समय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले देश के वीर जवानों का सम्मान करने का सभी ने हमेशा प्रयास करना चाहिए. हमें जो सम्मान शहिदों व वीर जवानों को देना चाहिए वह हम दे नहीं पा रहे है. शहिद परिवारों को पैसे से ज्यादा सम्मान की जरुरत है. जो हम दे नहीं पा रहे है. देश के लाल किले पर प्रधानमंत्री नहीं बल्कि शहिद परिवार का कोई सदस्य या वीर जवान झंडा फैलाए, यह उनका मान-सम्मान होगा. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, जब वे अकोला के जिला पालकमंत्री थे, उस समय उन्होंने 11 अधिकारियों का ताफा लेकर शहिदों के घर जाकर उनका सम्मान किया था. इस सम्मान को देख कर शहिदों के परिवार व कई वीर जवानों के आंखो में आंसु आ गये थे. इसके अलावा उन्होने अकोला जिले में 4 एकड जमीन पर शहीदों के लिए स्मारक बनाने का प्रस्ताव पास कराया. जिसे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी सराहा था.
इस अवसर पर शौर्य पदक प्राप्त व विभिन्न स्थानों पर अपना कर्तव्य निभाने वाले वीर जवानों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी व देश पर जान न्यौछावर करने वाले भगत सिंग, महात्मा गांधी व भारतमाता की प्रतिमा का पूजन कर किया गया. कार्यक्रम दौरान सभी वीर जवानों को शाल, पुष्प गुच्छ, मान चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसी तरह वीर माताओं व पत्नीयों को साडी पुष्प गुच्छ, मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिकों ने उपस्थिती दर्ज कराई. कार्यक्रम का संचालन व आभार तेजस बोरकर ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान से हुआ.
इस अवसर निमित्त मंच पर बैंक के अध्यक्ष बच्चु कडू के साथ उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे, विधायक प्रताप अडसड, संचालक आनंद काले, अजयराव मेहेकरे, नरेश चंद्र ठाकरे, चित्रा डाहाने, सुरेखा ठाकरे, रविन्द्र गायगोले, आर. डब्लु बकाल, मेजर पातरीकर सरजेराव गलपट सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
वेबसाईट व एटीएम वैन का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान शहिद परिवार के हाथों से बैंक एटीएम मोबाईल वैन व वेबसाईट का उद्घाटन किया गया. इस समय बच्चु कडू व्दारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा दिया गया.
मोबाईल वैन से आदिवासी किसानों को मिलेगी मदद-ढेपे
बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिला मध्यवर्ती बैंक व्दारा वेबसाईट व एटीएम मोबाईल वैन का उद्घाटन करने से इसका लाभ दुर दराज के गांव खेडों में रहने वाले आदिवासी बहुल मेलघाट के आदिवासी किसानों तक भी पहुंचेगा. हम देश पर जान लुटाने वाले वीर शहिदों को नमन करते है.
वीरों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात-ठाकरे
वरिष्ठ नेता नरेशचंद्र ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वीर जवान देश की सरहदों पर रहकर हमारे प्राणों की रक्षा करते है. आज उन्ही के कारण हम स्वतंत्र सांस ले पा रहे है. आज बैंक व्दारा वीर जवानों व शहिदों के परिवार का सत्कार कार्यक्रम लेना यह सचमुच में गर्व की बात है. ऐसे कार्यक्रम को आगे भी लिया जाने की बात उन्होनें मंच से कही.