महाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘जातिपात का बंधन तोड़ो, भारत जोड़ो-भारत जोड़ो’ उद्घोष से गूंजा परिसर

राहुल गांधी स्वागत के लिए सुबह से ही उमडा जनसैलाब

नांदेड/दि. ९ – भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में अभूतपूर्व प्रतिसाद मिल रहा है. यात्रा का नांदेड में आगमन होने पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए सुबह से ही हजारों लोग सड़क के दोनो ओर खडे थे. इस पैदल यात्रा में ‘जातिपात भेदभाव का बंधन तोड़ो, भारत जोड़ो, भारत जोड़ो, वंदे मातरम्’ के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा. ऐतिहासिक पदयात्रा के मार्ग पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों की भीड़ दिखाई दी. सुबह ६ बजे पदयात्रा शंकर नगर से नायगांव की ओर निकली. आगे बैंड पथक और पीछे पदयात्रा यह द़ृश्य विलोभनीय था. सड़क की दोनो ओर, गांव की सीमा पर, चौक-चौराहों में अनेक परिवार, बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक यात्रा के स्वागत के लिए खडे थे. ६० वर्ष आयु की कमलाबाई अपनी बहू, नातियों के साथ देगलूर-नांदेड मार्ग से सटकर किनाला गांव के मुख्य मार्ग पर सुबह डेढ़ से दो घंटे से खडी थी. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी मेरे बेटे जैसे है. उन्हें देखने के लिए सुबह ५.३० बजे से आए है. जैसे जैसे यात्रा पहुंच रही थी, तब हजारों हाथ अभिवादन करने के लिए उठे और सभी लोग ऊर्जा दे रहे थे. राहुल गांधी के सुरक्षा दल के साथ साध्ाूओं का एक समूह बराबरी से चल रहा था. भजनी मंडल, विविधता से एकता दर्शानेवाली विविध वेशभूषा आदि के साथ पदयात्रा भ्रमण कर रही थी. पदयात्रा दौरान एक स्थान पर स्व.राजीव गांधी व इंदिरा गांधी को आदरांजलि अर्पित की गई.

Related Articles

Back to top button