अमरावतीमुख्य समाचार

खेत के तार तोडकर घरों में सेंधमारी करने वाले चोरों की टोली पकडी

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

  • हथियारों सहित 6 लाख का माल जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 30 – खेतों के तारों को तोडकर ग्रामीण इलाकों में रात के समय घरों में सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय चोरों की टोली को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने पकडने में कामयाबी हासिल की है. अपराध शाखा की टीम ने 4 शातिर चोरों को हिरासत में लेकर उनके पास से सोने, चांदी के आभूषणों, हथियार सहित 6 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. हिरासत में लिये गए शातिर चोरों की टोली में अमरावती के रहाटगांव के डेबुजी नगर के 26 वर्षीय विनोद तुकाराम चव्हाण, दिनेश तुकाराम चव्हाण, वाघोली निवासी इगनेश मलप्पा चव्हाण और विकास उर्फ रंग्या मलप्पा चव्हाण का समावेश है. जबकि अन्य शातिर चोर फरार बताए गए है.
मिली जानकारी के अनुसार लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले अडगांव खुर्द निवासी जयश्री शेंडे ने बीते 21 मार्च को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनके घर के पीछे के दरवाजे से भीतर प्रवेश कर अलमारी से सोने के आभूषण व नगदी सहित कुल 1 लाख 77 हजार 400 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद लोणी पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था. अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बीते कुछ महिनों से गांव से सटे खेतों की तार काटकर रात के समय होने वाली घरों में सेंधमारी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन ने मामलों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आशिष चौधरी, विजय गराड, तसलीम शेख की टीम ने महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में जाकर चोरों की टोली को ढुंढना शुरु किया, लेकिन उनका एक भी पता नहीं चल रहा था. इस टोली ने बीते 5-6 महिनों से ग्रामीण इलाको में आतंक मचा रखा था. इसी बीच आज अपराध शाखा की टीम लोणी टाकली, चांदूर रेलवे परिसर में गश्त लगा रही थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी विनोद चव्हाण यह अपने साथियों के साथ वाघोली, अमरावती जैसे अलग अलग जगहों पर तंबु गाडकर रहता है. संदिग्ध आरोपी व उसके साथी दिन में ग्रामीण इलाको में झाडू बेचने के बहाने जाते है और वहां रात के समय घरों में सेंधमारी करते है. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि डेबुजी नगर, रहाटगांव में आरोपी तंबु गाडकर रह रहे है. इसके बाद पुलिस ने वेशांतर कर जाल बिछाते हुए विनोद चव्हाण को हिरासत में लिया. इसके बाद उसने अपने अन्य साथी दिनेश चव्हाण, इगनेश मलप्पा, विकास उर्फ रंग्या मलप्पा व अन्य साथियों के साथ मिलकर लोणी, नांदगांव खंडेश्वर, तलेगांव, तिवसा, कुर्‍हा, चांदूर रेलवे, मंगरुल दस्तगीर, दत्तापुर, चांदूर बाजार, मंगरुल चव्हाला के अलावा अमरावती शहर, वर्धा, नागपुर, परभणी जिले के घरों में सेंधमारी करने की बात कबुल की. शातिर चोर विनोद चव्हाण ने बताया कि इन इलाकों के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर खेतों की तार काटकर वे आसपास के घरों में मध्यरात्रि के समय सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद आरोपी के पास से 120.140 ग्राम सोने के आभूषण, 55.65 ग्राम चांदी के आभूषण, चोरी में उपयोग किये जाने वाले हथियार, चार अलग अलग कंपनी के मोबाइल सहित 6 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई आशिष चौधरी, विजय गराड, तसलीम शेख, मुलचंद भांबुरकर, संतोष मुंदाने, सुनील केवतकर, रविंद्र बावणे, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, संतोष तेलंग, गजानन दाभने, पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, सायबर सेल के पुलिस हेडकाँस्टेबल सागर धापड, गुणवंत शिरसाट, रितेश वानखडे, मनोकॉ. सरिता चौधरी चालक पुलिस हेडकाँस्टेबल नितीन कलमकर, पुलिस नाईक नितेश तेलगोटे ने की है.

Related Articles

Back to top button