पिकअप वाहन के पट्टे टूटने से उजागर हुई गौवंश तस्करी
9 गाय व चार बछडों को मिला जीवनदान
-
आरोपी फरार, मोर्शी-चांदूर बाजार रोड, खानापुर के पास की घटना
मोर्शी प्रतिनिधि/दि.10– मोर्शी-चांदूर बाजार रोड, खानापुर के पास कुछ युवक मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इस समय एक पिकअप वाहन (Pickup vehicle) के एक्सल पट्टे टूट हुए थे. युवकों ने वाहन में झांककर देखा उसमें 9 गाय और 4 बछडे बेहरमी के साथ ठूसे हुए थे. पट्टे टूट जाने के कारण एक बार फिर गौवंश तस्करी का मामला उजागर हुआ. इस सूचना पर पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. मगर गौवंश तस्कर आरोपी फरार होने में सफल रहे.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे खानापुर व चिखली सावंगी के सौरभ चोपडे,अमोल इंगले, अतिश राउत, अनुराग चिखले, रोशन चिखले, गौरव चिखले, उज्वल खंडागले, प्रज्वल उईके, विशाल गुल्हाने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घुम रहे थे. उन्हें बिगडी अवस्था में एक पिकअप वाहन दिखा तब युवकों ने गाडी के पास जाकर देखा. उस वाहन में गाय व बच्छडे बेरहमी से ठूसे हुए थे तब उन्होंने मोर्शी पुलिस थाने को सूचना दी मगर इतने में गौतस्कर पीछे से आये विष्टा कार क्रमांक एमएच 14/सीएक्स-0612 में बैठकर भाग गए.
इसके बाद गाय की हालत खराब देखकर मोर्शी के गौसेवक निखिल कडू, हिरा भोसले, दिपक दाभाडे, राजु मालोदे, परिक्षित शेंडे, सचिन राजगुरे, वारसा संगठन के अभि व्यवहारे, वहां पहुंचे. वाहन से गौवंश को बाहर निकालकर समीपस्थ सिंभोरा स्थित जयगुरुदेव ट्रस्ट में रवाना किया. पशु विकास अधिकारी में डॉक्टरों को बुलाकर उनपर इलाज किया. पुलिस थाने व पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने के बाद भी वक्त पर नहीं पहुंची. इससे पहले भी अमरावती शहर पुलिस ने 174 गौवंश को गोदाम से पकडा, शहर तक यह गौवंश 100 किलोमीटर का रास्ता पार कर कैसे जाते है, इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगती, इस विषय पर गौरक्षक सत्याग्रह करेंगे, ऐसी चेतावनी दी है.