-
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा पांच से छह लोगों को आयी है मामुली चोटें
धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.७ – नागपुर मुंबई समृध्दि महामार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. धामणगांव रेलवे तहसील के सावला फाटा परिसर से यह महामार्ग गुजर रहा है. आज सुबह के समय समृध्दि महामार्ग पर बनाए जा रहे ब्रीज का बडासा स्लैब धडधडाते हुए गिर गया. यह घटना सामने आने के बाद परिसर में सनसनी मच गई. ठेकेदार ने बताया कि इसमें कोई भी जनहानी नहीं हुई है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना रहा कि स्लैब का हिस्सा ढहने से पांच से छह मजूदर मामुली रुप से चोटील हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर-मुंबई समृध्दि महामार्ग का तेज गति से काम किया जा रहा है. यह महामार्ग धामणगांव तहसील के सावली फाटे से गुजर रहा है. गुरुवार की सुबह 6 बजे के करीब महामार्ग पर बने ब्रीज का बडा स्लेैब का हिस्सा धडाम से गिर गया. इस स्लैब के ढहने की घटना सामने आने के बाद समृध्दि महामार्ग के निर्माण का जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया गया है उस एनसीसी कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार घटनास्थल पहुंचा. इस समय ठेकेदार ने बताया कि जिस समय ब्रीज का स्लैब ढहा उस समय काम बंद था. जिससे बडी अनहोनी टल गई. वहीं यहां से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रीज के स्लैब का हिस्सा तकरीबन सुबह 8 से 8.30 बजे के करीब ढह गया था. वहीं इसमें पांच से छह मजदूर मामूली रुप से चोटील हुए है. जिनको ठेकेदार की एम्बुलेंस के जरिये यवतमाल उपचार के लिए रेफर किया गया है. इस बारे में ठेकेदार ने बताया कि स्लैब का हिस्सा कैसे ढह गया, मटेरियल का इस्तेमाल कैसे किया गया इस सब की जांच की जाएगी. वरिष्ठों को इस बारे में सूचना दे दी गई है. समृध्दि महामार्ग के वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचकर मामले की जांचपडताल करेंगे.