अकोलामुख्य समाचार

घरकुल का चेक देने मांगी रिश्वत, तीन गिरफ्तार

अकोला में एन्टी करप्शन ब्युरो की कार्रवाई

  • आरोपियों में उपसरपंच व पंस. लिपिक और अभियंता का समावेश

अकोला/प्रतिनिधि दि.23 – खडकी टाकली स्थित एक खेत मजदूर के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंजूर घरकुल का जीओ टैगिंग कर तीसरे किश्त का चेक निकालने के लिए कंत्राटी अभियंता, उपसरपंच व रोजगार सेवक ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस मामले में अकोला एन्टी करप्शन ब्युरो ने तीनों को भी कल मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पंचायत समिति के घरकुल विभाग में कार्यरत लिपिक का भी आरोपियों में समावेश है.
खडकी टाकली स्थित एक खेत मजदूर को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल मंजूर हुआ है. इस मजदूर ने बांधकाम भी शुरु किया हेै. घर का जिओ टेैगिंग कर तीसरी किश्त का चेक देने की बिनती इस खेत मजदूर ने खडकी टाकली के उपसरपंच दिलीप दौलत सदांशिव (52), कंत्राटी अभियंता ग्रामीण गृह निर्माण के अमित देवराज शिरसाट (26), पंचायत समिति घरकुल विभाग अकोला के लिपिक सुधीर मनतकार (35) व रोजगार सेवक योगेश अरुण शिरसाट (29) ने अलग अलग प्रकार से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. किंतु शिकायतकर्ता को उन्हें रिश्वत नहीं देनी थी. जिससे उसने इस मामले की शिकायत अकोला एन्टी करप्शन विभाग के पास की. इसपर एसीबी के दल ने पंचों के समक्ष 21 जून को जांच पडताल की तब रिश्वत मांगने की बात निष्पन्न हुई. उसके बाद आगर स्थित कंत्राटी अभियंता के निवास पर 2 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए उसमें से उपसरपंच दिलीप सदांशिव, कंत्राटी अभियंता अमित शिरसाट व रोजगार सेवक योगेश शिरसाट इन तीनों को हिरासत में लिया गया है. जबकि सुधीर मनतकार का भी आरोपियों में समावेश किया गया है. इस मामले में पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के प्रमुख शरद मेमाने, अन्वर खान, संतोष दहिहंडे, अभय बावस्कर आदि ने की.

Related Articles

Back to top button