* एसीबी का ट्रैप सफल
अमरावती/दि.21– शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में भरी दोपहर उस समय खलबली मची जब भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग एसीबी के अधिकारियों ने मेडिकल बिल मंजूर करने 13 हजार रुपए रिश्वत मांगनेवाले क्लर्क आरोपी रुपेश ठाकुर को दबोचा. यह कार्रवाई निरीक्षक योगेश दंदे, अमोल कडू की टीम ने आज दोपहर ढाई बजे के दौरान की.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वाशिम निवासी है. उनके पिता का वैद्यकीय प्रतिपूर्ति का बिल 3.37 लाख रुपए रहने से शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जिला परिषद वाशिम के पास प्रस्तुत किया गया. बिल की रकम 2 लाख रुपए से अधिक होने से शिक्षा उपसंचालक की मंजूरी आवश्यक है. ऐसे में शिकायतकर्ता अमरावती में संबंधित कार्यालय पहुंचे. वहां बिल मंजूर करवाने वरिष्ठ लिपिक रुपेश प्रतापसिंह ठाकुर ने 15 हजार रुपए घूस मांगी.
तब संबंधित ने एसीबी में शिकायत की. एसीबी ने शिकायत की पुष्टि की और जाल बिछाया. आज दोपहर शिकायतकर्ता ने 13 हजार रुपए में आरोपी ठाकुर से सौदा तय किया. रिश्वत के 13 हजार अपने कार्यालय उपसंचालक शिक्षा के कक्ष क्रमांक 4 मेें जैसे ही ठाकुर ने कबूल किए एसीबी ने उन्हें रकम के साथ धर लिया. सिटी कोतवाली में उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है. इस कार्रवाई में दंदे और कडू को हेका नंदकिशोर गुल्हाने, शैलेश कडू, आशीष जांभोले, उपनिरीक्षक सतीश किटूकले, चंद्रकांत जनबंधु ने सहयोग किया.