अमरावती/ दि.1 – सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष टीम ने रविवार को एक भंगार ट्रक को कब्जे में लेकर अन्य वाहनों का स्क्रब माल जब्त किया और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर मोपेड वाहन सहित शराब जब्त की.
मिली जानकारी के अनुसार सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर सीपी विशेष टीम आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगाते हुए अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार की शाम सीपी टीम को खबर मिली की गाडगे नगर थाना क्षेत्र के वलगांव रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास फुरकाल अहेमद अब्दुल हमीद का भंगार का गोदाम है. इस समय वहां जाकर गोदाम के सामने भंगार से भरे ट्रक नंबर एमएच 27/सीजी 869 का अवलोकन करने पर उसमें साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा, थ्रेशर, ट्रक व अन्य वाहनों के काटछाट किये गए स्क्रब का माल दिखाई दिया. भंगार गोदाम के मालिक फुरकाल अहेमद अब्दुल हमीद को खरीदी की रसीदें और आरटीओ से मिलने वाले वाहन स्क्रब का प्रमाणपत्र दिखाने की बात कही गई, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद ट्रक में चोरी के वाहनों का स्क्रब माल होने की संभावना बढने के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया. ट्रक का वजन नापने पर उसमें 11 लाख 860 रुपयों का माल मिला. ट्रक सहित माल का मूल्य 10 लाख रुपए आंका गया है. आगे की कार्रवाई के लिए ट्रक और माल को गाडगे नगर पुलिस के कब्जे में दिया गया है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने धारा 41(1)(ड) के तहत अपराध दर्ज किया है. वहीं सीपी की विशेष टीम ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में अवैध रुप से शराब की ढुलाई कर रहे युवक को पकडा. रतनगंज निवासी अभिषेक साहु अपनी मोपेड नंबर एमएच 27/एएम 3130 से देसी शराब के अलावा शराब के टैंगो पंच के दो बॉक्स कुल 96 बोतले शराब बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहा था. वलगांव रोड के ओवीसी अस्पताल के सामने सडक पर जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया गया. उसके पास से 25 हजार 760 रुपयों का माल जब्त किया गया. इसके बाद आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया.