अमरावतीमुख्य समाचार

ब्राडगेज मेट्रो अमरावती तक दौडेगी

  •  डॉ.सुनील देशमुख की मांग मंजूर

  •  केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का सकारात्मक प्रतिसाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – नागपुर मेट्रो के भविष्य के विस्तारीकरण में विदर्भ के महत्वपूर्ण शहरों को जोडना प्रस्तावित है. इस योजना में अमरावती का समावेश कर यह दृ्रतगती ब्राडगेज मेट्रो केवल बडनेरा तक न चलाते हुए उसका मार्ग निर्धारण करते समय वह अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन तक वाया बडनेरा ऐसा करना चाहिए, इस तरह की मांग पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से प्रत्यक्ष भेंट कर की थी. उसी तरह 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव प्रचार के समय आनंदराव अडसुल के प्रचारार्थ आयोजित सभा में नितीन गडकरी अमरावती आये थे तब इस ब्राडगेज के संदर्भ में डॉ.सुनील देशमुख ने गडकरी के साथ चर्चा की थी. जिसका अपने भाषण में उल्लेख कर भविष्य में ऐसी ब्राडगेज मेट्रो हम प्रत्यक्ष में लायेंगे, ऐसे संकेत उन्होंने दिये थे. तभी से डॉ.सुनील देशमुख लगातार प्रयास में जुटे थे. इस मांग को सकारात्मक प्रतिसाद देते समय नितीन गडकरी ने मेट्रो के विस्तारीकरण के चलते भविष्य की ब्राडगेज योजना में अमरावती का समावेश करने की अपील मान्य की है.
मेट्रो का विदर्भ के अन्य महत्वपूर्ण शहरों तक विस्तारीकरण करने की काफी महत्वाकांक्षी ब्राडगेज मेट्रो प्रकल्प कार्यान्वित करने के संकेत नितीन गडकरी ने किये थे. नागपुर के बाद विदर्भ का बडा शहर अमरावती है. औद्योगीक विकास की प्रक्रिया में अभी भी आवश्यक प्रमाण में संधी उपलब्ध नहीं होती, इसका प्रमुख कारण द़ृ्रतगति परिवहन की सुविधा न रहना है. गडकरी ने संकल्पना के देश के पहले व अभिनव ऐसे ब्राडगेज मेट्रो प्रकल्प में अमरावती का भी समावेश करना चाहिए, उसी तरह इस ब्राडगेज मेट्रो का मार्ग निर्धारित करते समय वह नागपुर से केवल बडनेरा रेलवे स्टेशन तक न करते हुए वाया बडनेरा से अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन ऐसा रेलवे मार्ग निर्धारित करना काफी जरुरी है. ऐसा किया तो ब्राडगेज मेट्रो परिचालन व अपेक्षित यात्री संख्या मिलना इन दोनों स्तर पर निश्चित ही फायदेमंद सिध्द होगा, जिससे इस ब्राडगेज मेट्रो का मार्ग निर्धारण करते समय वह नागपुर-अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन इस तरह की मांग डॉ.सुनील देशमुख ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की थी. इस मांग को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए नितीन गडकरी ने विस्तारीकरण के चलते भविष्य की योजना में अमरावती का समावेश करने की अपील मान्य की

Related Articles

Back to top button