-
सोने की चेन लूटी, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि12– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अकोला रोड स्थित होटल लैंडमार्क (Hotel Landmark) में देर रात के वक्त होटल बंद करते समय तीन आरोपियों ने होटल में शराब की मांग की. शराब न देने पर आरोपियों ने होटल में तोडफोड मचाने के साथ ही होटल के संचालक के पुत्र पर हमला कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं तो गले से 75 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन लूटकर भाग गए. बडनेरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
संजय रमेश जगधने (31, मिल चाल), उज्वल दादाराम मेश्राम (31, मिल चाल), राहुल विश्वनाथ कोकणे (30, गजानन नगर नई बस्ती बडनेरा) यह गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों का नाम है. परवेश नितीन कदम (21, छाबडा प्लॉट) यह हमले में घायल हुए युवक का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परवेश कदम अपनी लैंडमार्क होटल बंद कर साफसफाई कर रहा था. इस समय आरोपी संजय जगधने, उज्वल मेश्राम और राहुल कोकणे होटल में आये. आरोपियों ने होटल में पीने के लिए शराब मांगी. काउंटर पर उपस्थित प्रज्वल मोहोड ने आरोपियों को शराब देने से मना कर दिया. इस बात पर चिडकर आरोपियों ने काउंटर का सुरक्षा कांच फोडकर 10 हजार रुपए का नुकसान किया. कांच टूटने की आवाज सुनकर परवेश कदम वहां आया तब आरोपियों ने परवेश पर हमला बोलकर नाक पर घुसों से मारकर घायल कर दिया. तीनों आरोपियों में से एक आरोपी ने परवेश के गले से 75 हजार रुपए कीमत की पुरानी 30 ग्राम सोने की चेन छिनकर तीनों कार से बडनेरा की ओर भाग गए. परवेज कदम की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 394, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए आखिर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.