ईंटभट्टी के लिए खोदे गए गढ्ढे के पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत
नागपुर जिले के सावंगी देवली की घटना
नागपुर/दि.१४ – ईंटभट्टी के लिए खोदे गए गढ्ढे में जमा पानी में डूबने से भाई-बहन की मृत्यु होने की घटना नागपुर जिले में सामने आयी. सोमवार की दोपहर में दोनों के शव गढ्ढे से बाहर निकाले गए. रविवार से दोनों लापता होने से उनकी तलाश चल रही थीं. मृतक बच्चों का नाम आरुशी नामदेव राऊत (11) और अभिषेक नामदेव राऊत (8) है. दोनों खेलते हुए नाले नजदीक के गढ्ढे के पास जाने के बाद यह हादसा होने की संभावना जतायी जा रही है.
नागपुर शहर के १५ वर्षीय राज पांडे नामक बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या किए जाने का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था. इसी कड़ी में हिंगणा तहसील के सावंगी देवली निवासी भाई-बहन के कपडे और चप्पल गांव के नाले के नजदीक पाए जाने से सनसनी मच गयी. यह दोनों बच्चे रविवार से लापता थे. बच्चों की मां ने दोनों के लापता होने की शिकायत हिंगणा पुलिस थाने में दर्ज करायी थीं. इसके बाद बच्चों की खोजबीन शुरू हुई. लेकिन दोनों का कहीं पर भी पता नहीं लग पाया. सोमवार की सुबह हिंगणा पुलिस का दल सावंगी देवली पहुंचा. इसके बाद बच्चों को नाले के गढ्ढे में ढूंढना शुरू किया. तब दोनों बच्चे गढ्ढे की दलदल में दबे पाए गए. दोनों का शव निकालकर पोस्टमार्टम किया गया. फिर भी हिंगणा पुलिस चारों ओर से मामले की जांच में जुट गई है.