महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

खेत तालाब में डूबे भाई-बहन

पाथर्डी/दि.30 तहसील के आल्हाणवाडी की आश्रमशाला के मुख्याध्यापक और होस्टल अधीक्षक को समाज कल्याण सहायक आयुक्त राधाकिसन देवडे ने निलंबित कर दिया. आश्रमशाला में पढ रहे पालय संदीप पांढरे और सूरज संदीप पांढरे इन भाई-बहन की शुक्रवार की दोपहर बीच की छुट्टी में शाला के पिछे स्थित खेत तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई. सभी ने शाला प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप किया. मृतदेह स्वीकार करने से इंकार कर दिया था. संस्था की मान्यता भी खतरे में पड गई है.

Back to top button