अमरावतीमुख्य समाचार

खेती के विवाद में भाई ने किया भाई का कत्ल

सरमसपुरा पुलिस स्टेशन में हुई वारदात

परतवाड़ा/अचलपुर दि. 24 – काफी बरसो से चल रहे खेती के विबाद को लेकर एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई का तीक्ष्ण हथियारों से कत्ल कर दिया.घटना कल सोमवार 23 अगस्त की बताई जाती है.प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के बड़ेगाव निवासी  मुकिन्दा उपदाजी गवई (उम्र 45)और आरोपी प्रकाश आसाराम गवई यह दोनों भी चचेरे भाई है.पिछले कुछ माह से दोनों के बीच खेत की जमीन को लेकर झगड़े चल रहे थे.इससे पूर्व भी दोनों के बीच मारपीट होती ही रही.सभी मामले पुलिस रिकार्ड में बताये जाते है.कल सोमवार को दोपहर 4बजे के करीब प्रकाश और उसके मित्र चेतन हरठे व प्रणव हरणे ने साथ मिलकर मुकिन्दा पर घातक शस्त्रों से जानलेवा हमला कर दिया.लोहे की रॉड,पाइप और लाठी से मुकिन्दा को बुरी तरह पीटा गया.हमले में मुकुंदा गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया,उसे चिंताजनक हालात में अस्पताल ले जाया गया.मुकुंदा के शरीर पर कई सारे घाव बन चुके थे.रक्त स्त्राव भी तेजी से हो रहा था.डॉक्टरों ने उसे बचाने के पूरे प्रयास किये थे किंतु इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
 खेत के विबाद में कत्ल होने का पता चलते ही पुलिस दल घटनास्थल जा पहुंचा.पुलिस ने उपस्थित लोगों के बयान लिए.घटनास्थल का पंचनामा किया गया.मौका-ए-वारदात से सुबूत भी जुटाए गए.पुलिस ने जांच के दरमियान ही मुख्य आरोपी प्रकाश गवई को गिरफ्तार कर लिया है.प्रणव और चेतन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे है.पुलिस ने दोनों को जकड़ने के लिए जाल बिछा रखा है. पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों के खिलाफ भादवी 302, 34 का अपराध दर्ज किया है.आगे की जांच थानेदार शेख जमील के मार्गदर्शन में कई जा रही है.राखी के त्योहार पर हुई इस हत्या को लेकर संपूर्ण परिसर में शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button