मुख्य समाचारविदर्भ

बीआरएस को विदर्भ में चुनावी सफलता

आर्वी और भंडारा में जीते 22 स्थान

नागपुर /दि.7- तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति बीआरएस को पहले ही चुनाव में ग्रामपंचायतों में नेत्रदीपक सफलता मिली है. कुल 22 सदस्य बीआरएस के चुनकर आए है, उनमें वर्धा जिले की आर्वी में 2 सदस्यों का समावेश है. वहीं काटोल की एक पंचायत में भी बीआरएस विजयी रही है. भंडारा जिले के तुमसर में बीआरएस नेता तथा पूर्व विधायक चरण वाघमारे के नेतृत्व में 20 में से 19 सीटे जीती गई है. तुमसर विधानसभा क्षेत्र में बीआरएस ने अनेक स्थानों पर उम्मीदवार खडे किए थे. जिससे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर राव की पार्टी के लिए शुभ संकेत राजनीतिक जानकार देख रहे हैं. बता दें कि, कुछ माह पहले राव ने विदर्भ में एंट्री की थी. किसानों के मुद्दे पर भारत राष्ट्र समिति यहां के वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रही है. सीएम राव ने नागपुर में जनसम्मेलन को भी संबोधित किया था.

Back to top button