महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बीआरएस की महाराष्ट्र में चुनावी रणनीति

दोगुने दाम पर की जा रही प्याज की खरीदी

नाशिक/दि.13 – अक्सर महाराष्ट्र में प्याज को उचित दाम नहीं मिलने की शिकायत किसानों द्बारा की जाती है. लेकिन अब प्याज उत्पादक किसानों की सहायता के लिए तेलंगणा सरकार ने कदम आगे बढाए है. जिसके तहत प्याज की सबसे बडी बाजार पेठ रहने वाले नाशिक जिले के लासलगांव से तेलंगणा सरकार ने दोगुनी दरों पर प्याज की खरीददारी करनी शुरु की है. ऐसे में माना जा रहा है कि, तेलंगणा के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखरराव की भारत राष्ट्र समिति ने आगामी चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में किसानों को खुश करने की रणनीति पर अमल करना शुरु कर दिया है.
बता दें कि, लासलगांव में प्याज की निलामी होने के बाद पूरे देश भर में प्याज के दाम तय होते है. परंतु इस समय लासलगांव की बाजार समिति में 700 से 900 रुपए की दर पर प्याज बिक रहा है. वहीं महाराष्ट्र के प्याज को तेलंगणा के हैदराबाद में किसानों से 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, तेलंगणा की बीआरएस पार्टी ने महाराष्ट्र में पैर पसारने की रणनीति तय की है और ‘अबकी बार किसान सरकार’ का नारा दिया है. जिसके तहत महाराष्ट्र के किसानों को खुश करने की रणनीति पर काम हो रहा है.

Back to top button