अमरावतीमुख्य समाचार

विवाह का प्रलोभन देकर इज्जत लूटने वाला बीएसएफ जवान गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा पुलिस ने की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 1 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाली मंगलधाम परिसर स्थित राधिका नगर नं.2 में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की पहचान एक वर्ष पहले उसी परिसर में रहने वाले और श्रीनगर में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) में कार्यरत आकाश गुलाबराव शेजव नामक युवक के साथ फेसबुक पर हुई. फेसबुक पर चैटिंग करते हुए दोनों में मित्रता हुई और आकाश ने युवती को उसका वॉट्सएप नंबर मांगा. उसके बाद दोनों मोबाइल पर एक दूसरे के संपर्क में रहते थे. आकाश ने उसे प्यार का इजहार करते हुए विवाह करने का वादा उसके साथ किया. आकाश शेजव जब भी कभी छुट्टी पर अमरावती आता था तब इस युवती को घर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध रखता था. फरवरी 2021 में आकाश शेजव छुट्टी पर अमरावती आया था, उस समय इस युवती ने उसके घर जाकर जब विवाह करने की बात कही तब आकाश शेजव, उसके पिता गुलाबराव शेजव, उसकी मां तथा तायडे नामक दामाद ने युवती से गालीगलौच कर उसके साथ मारपीट की और धमकिया देकर उसे घर से हकाल दिया. उसके बाद भी कुछ माह तक यह युवती सबकुछ ठिक होने का इंतजार करती रही, लेकिन आखिर परसो उसने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में जाकर आकाश शेजव और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत पर पुलिस ने दफा 376 (2), 323, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार वह आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी सेना के श्रीनगर मुख्यालय को भेजेगी.

Related Articles

Back to top button