अमरावतीमुख्य समाचार

डफरीन अस्पताल के लिए 7.82 करोड की निधी बजट में मंजुर

  •  विधायक सुलभा खोडके ने वित्त मंत्री अजीत पवार का किया अभिनंदन

  • खोडके के प्रयासों से डफरीन के लिए डेढ वर्ष में 18 करोड की निधी मिली

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – राज्य विधान मंडल का बजट सत्र सोमवार 1 मार्च से मुंबई में शुरू हुआ. और बजट सत्र के पहले ही दिन अपनी पूरक मांग प्रस्तुत करते हुए अमरावती के विधायक सुलभा खोडके ने जिला स्त्री अस्पताल में 200 बेड की निर्माणाधीन इमारत के स्थापत्य व विद्युतीकरण कामोें के लिए 7 करोड 82 लाख रूपयोें की निधी को मंजूरी प्राप्त की है. ऐसे में जल्द ही इस निर्माणाधीन इमारत में 200 बेड का जिला स्त्री अस्पताल कार्यान्वित होगा. इस हेतु विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित किया.
इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, जिला स्त्री अस्पताल में 200 बेड क्षमतावाली इमारत का काम विगत आठ वर्षों से रूका पडा था. जिसके लिए उन्होेंने वित्त मंत्री अजीत पवार से 20 करोड रूपयों की निधि दिये जाने की मांग की थी. साथ ही उनके द्वारा किये गये प्रयासों के चलते बीते डेढ वर्षों के दौरान 18 करोड रूपयों की निधि प्राप्त करते हुए इस निर्माणाधीन अस्पताल का काम शुरू किया गया. साथ ही शेष कामोें के लिए 7 करोड 82 लाख रूपयों की निधी को भी पूरक मांग के जरिये मंजूरी दिलायी गयी. जिससे यहां पर सभी कामोें को तेज गति के साथ पूर्ण किया जायेगा और जल्द से जल्द इस अस्पताल को कार्यान्वित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button