अमरावती/दि.९ – नवसारी परिसर में मनपा का अस्पताल बनाए जाने की मांग को लेकर आज रविवार को परिसर के नागरिकों ने शासकीय विश्रामगृह में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि नवसारी परिसर मनपा क्षेत्र में आता है और यह काफी पुराना परिसर है. लेकिन इस परिसर में अब तक कोई भी सरकारी अस्पताल नहीं बनाया गया है. नवसारी परिसर की जनसंख्या तकरीबन ३५ हजार है. इस परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर लोग रहते है. इसीलिए मनपा प्रशासन ने नवसारी परिसर में अस्पताल शुरू करना चाहिए. ताकि कोविड महामारी के दौर में परिसर के नागरिकों को कोविड टीका लगवाने के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े. वहीं अल्प दरों में नागरिकों को मेडिकल सुविधा मिल सके. नवसारी के महात्मा फुले नगर में बंद अवस्था में रहनेवाली अंगणवाडी की इमारत में अस्पताल बनाए जाने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय निशिकांत राऊत, संकेत महल्ले, वैभव निचल, ओमसिंह पवार, बिट्टू ठाकुर, प्रदीप भैसारे व नवसारी के नागरिक मौजूद थे.