अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में शासकीय आयुर्वेद कॉलेज बनाएं

सुलभा खोडके ने की वित्त मंत्री से भेंट

अमरावती/दि.7- शहर की विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित करने की मांग की. उन्होंने आज मुंबई में उपमुख्यमंत्री और वित्त व नियोजन मंत्री अजीत पवार से भेंट की. इस दौरान उन्हें 100 बेड के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित करने का अनुरोध किया. उन्हें बताया कि संभाग में शासकीय कॉलेज नहीं है. यहां के रुग्णों को इस महाविद्यालय का बडा लाभ मिलेगा. खोडके ने यह भी बताया कि अनेक दर्मिल और पुराने रोगों का आयुर्वेद में गुणकारी चिकित्सा उपलब्ध है. यहां अनेक वैद्य आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. व्याधिग्रस्त भी आयुर्वेद से ठीक हो रहे हैं. कम खर्च की यह चिकित्सा सामान्य जरुरमंद रुग्ण के लिए लाभदायी व प्रभावी है. इसलिए यहां 100 बेड का आयुर्वेद अस्पताल और महाविद्यालय उपयोगी रहेगा. सुलभा खोडके ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक संभाग में आयुर्वेद सरकारी महाविद्यालय है. अमरावती में भी इसकी स्थापना होने से यहां नई स्वास्थ्य संजीवनी आएगी.

Related Articles

Back to top button