मुख्य समाचारविदर्भ
ज्ञानगंगा अभ्यारण्य से जाने वाला बुलढाणा-खामगांव मार्ग शुरु
अनुमति न रहने से बंद किया गया था रस्ता
खामगांव/प्रतिनिधि दि.2 – बुलढाणा-बोथा-खामगांव मार्ग 30 जनवरी से 28 फरवरी के बीच 30 दिन बंद रखा गया था. सोमवार से यह मार्ग शुरु किया गया. विदर्भ की वनपंढरी के रुप में पहचान रखने वाले ज्ञानगंगा अभ्यारण्य से जाने वाले रास्ते के नुतनीकरण व मजबूतीकरण के काम को मान्यता मिली. इस जंगल के रास्ते का काम करना बाकी रहने से तथा वाहनों को निचे उतरकर वन विभाग की हद्द से जाने की अनुमति न रहने से यह रस्ता बंद किया गया था. 30 जनवरी से 28 फरवरी के बीच यह मार्ग बंद कर यातायात मोड दी गई थी.