यवतमाल/प्रतिनिधि दि.9 – आर्णी तहसील अंतर्गत लिंगी सायखेडा गांव में नदी में आयी बाढ के बावजूद पुलिया पार करने का प्रयास एक किसान को काफी भारी पडा. क्योेंकि उसकी बैलगाडी बैलों सहित इस बाढ में बह गई. पश्चात कुछ दूरी अंतर पर दोनों बैल मृतावस्था में पाये गये. वहीं नदी किनारे मौजूद लोगों द्वारा बैलगाडी में सवार किसान को बाल-बाल बचा लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय लिंगी सायखेडा गांव से होकर बहनेवाली नदी का पानी पुलिया के उपर से होकर बह रहा था, उस समय बाढ को देखने हेतु पुलिया के दोनों ओर बडे पैमाने पर ग्रामीणों की भीड लगी हुई थी. इसी दौरान एक व्यक्ति अपनी बैलगाडी में सवार होकर पुलिया को पार करने का प्रयास करने लगा. किंतु पानी का बहाव इतना अधिक तेज था कि, लोगोें के देखते ही देखते यह बैलगाडी बैलजोडी सहित पानी में बह गई. इस समय किनारे पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर इस व्यक्ति को बचा लिया. किंतु उसके दोनों बैल पानी में बह गये, जो दोपहर बाद कुछ दूरी अंतर पर मृतावस्था में बरामद हुए.