अमरावतीमुख्य समाचार

दीवाली निपटते ही सराफा बाजार में तेजी

सोने के दामों में आया उछाल

अमरावती/दि.12 – दीपावली पर्व के दौरान सोने-चांदी की मांग में अच्छी-खासी तेजी थी. इसके बावजूद बाजार पूरी तरह से स्थिर था. किंतु अब दीपावली पर्व निपटने के साथ ही सोने के दामों में उछाल देखा जा रहा है और सराफा बाजार में तेजी आयी है. बाजार सूत्रों के मुताबिक वैश्विक स्तर के बाजारों में महंगाई बढने के चलते सोने के दामों में तेजी आयी है. ऐसे में आगामी शादी-ब्याह के मौसम में लोगों को सोने-चांदी की खरीदी पर कुछ अधिक पैसा खर्च करना पडेगा.
बता दें कि, इस बार दीपावली पर्व के दौरान सोने-चांदी की अच्छी-खासी खरीददारी हुई. जिससे दीपोत्सव पर्व के पांच दिनों तक शहर के सराफा बाजार में खासी चहल-पहल व रौनक रही. साथ ही विगत डेढ-पौने दो वर्ष का सन्नाटा दूर होते हुए सराफा बाजार में करोडों रूपयों का व्यापार हुआ. साथ ही इस बार का सीझन अपेक्षा से दोगुना अधिक रहा. सबसे खास बात यह रही कि, इस बार सोने की दरें भी गत वर्ष की तुलना में दस फीसद कम थी. जिससे लोगों ने सोने की खरीददारी करने को लेकर काफी रूचि दिखाई, लेकिन इसके बावजूद जबर्दस्त तेजी रहने पर भी सोने के दाम पूरी तरह से स्थिर थे. परंतू विगत दो दिनों के दौरान अकस्मात ही सोने के दामोें में प्रति तोला 1 हजार रूपये की वृध्दि होती दिखाई दी है. दीपावली के समय 48 हजार 400 रूपये प्रति तोला की दर पर रहनेवाला सोना गत रोज 49 हजार 700 रूपये प्रति तोला की दर पर जा पहुंचा. इसी तरह चांदी के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है और दीपावली के समय 65 हजार 200 रूपये प्रति किलो की दर पर रहनेवाली चांदी अब 67 हजार 200 रूपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची है. यानी चांदी में प्रति किलो 2 हजार रूपये की वृध्दि हुई है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अब तुलसी विवाह के साथ ही शादी-ब्याह का सीझन शुरू हो जायेगा. ऐसे में सोने-चांदी की खरीददारी में अब भी काफी तेजी है और शादी-ब्याह के लिए अच्छी-खासी खरीददारी हो रही है. किंतु अब इस खरीददारी पर पहले की तुलना में कुछ अधिक खर्च करना होगा. इसके साथ ही बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक यह सोने व चांदी में निवेश करने का अच्छा समय है, क्योंकि आगे चलकर सोने व चांदी के दामों में और भी अधिक तेजी आ सकती है.

ऐसे बढी दरें

तारीख        सोना      चांदी
5 नवंबर      48,200   65,000
6 नवंबर     48,500    65,200
7 नवंबर     48,500    65,200
8 नवंबर     48,600    65,600
9 नवंबर    48,700     65,700
10 नवंबर  49,600     67,300
11 नवंबर  49,700     67,200

Related Articles

Back to top button