अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

महिला विस्तार अधिकारी के घर में सेंधमारी

यवतमाल/दि.5 – समिपस्थ नेर के अशोक नगर में रहने वाली महिला विस्तार अधिकारी के घर में सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने 1 लाख 75 हजार रुपयों का माल चूरा लिया. महागांव पंचायत समिति में विस्तार अधिकारी रहने वाले शिला ओंकार वाघमारे हमेशा की तरह सोमवार को अपनी ड्यूटी पर गई थी, जो बुधवार की सुबह 7.30 बजे अपने घर वापिस लौटी, तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही घर के भीतर पूरा सामान अस्त-व्यस्त था. ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पश्चात किए गए पंचनामें में पता चला कि, शिला वाघमारे के घर से नगद रकम, मोबाइल व सोने के आभूषण सहित करीब 1 लाख 75 हजार रुपयों का माल चुराया गया. नेर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button